Jelajahi konten menawan dan beragam perspektif di halaman Temukan kami. Temukan ide-ide segar dan terlibat dalam percakapan yang bermakna
#news101
ऑस्ट्रेलिया ने जीता डब्ल्यूटीसी का खिताब, सभी आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी
short by चंद्रमणि झा / 05:12 pm on 11 Jun 2023,Sunday
ऑस्ट्रेलिया ने 'द ओवल' में खेले गए फाइनल में भारत को 209 रनों से हराकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया अब आईसीसी की सभी ट्रॉफी (वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, भारत लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी का उप-विजेता रहा।