#news101
अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों में दिखा ग्रीस और तुर्की के जंगलों की आग से उठता धुआं
short by मोनिका शर्मा / 08:22 pm on 29 Jul 2023,Saturday
अंतरिक्षयात्री सुल्तान अलनेयादी ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से ग्रीस और तुर्की के जंगलों में लगी आग से उठता धुआं दिखने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "(आग से) प्रभावित लोग और दुनियाभर में जंगलों की आग से जो बहादुर लोग लड़ रहे हैं, कृपया अपना खयाल रखिए। हमारी प्रार्थनाएं हमेशा आपके साथ हैं।"

image