भारत के किन राज्यों में बेरोज़गारी दर है सबसे अधिक और कहां है सबसे कम?
short by गुंजन कुमार गोस्वामी / 080 am on 02 Dec 2022,Friday
सीएमआईई द्वारा जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में बेरोज़गारी दर के मामले में हरियाणा (30.6%) देश में पहले स्थान पर था। इसके बाद राजस्थान (24.5%), जम्मू-कश्मीर (23.9%), बिहार (17.3%) और त्रिपुरा (14.5%) का स्थान रहा। इसके अलावा सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्य छत्तीसगढ़ (0.1%), उत्तराखंड (1.2%), ओडिशा (1.6%), कर्नाटक (1.8%) और मेघालय (2.1%) थे #news101

image